MEGHA CHHAYE AADHI RAAT

गीतकार: नीरज ( गोपालदास सक्सेना)

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: सचिन देव बर्मन, 

स्टार : शशि कपूर, राखी

फिल्म: शर्मीली (1971)

राग: पटदीप

 MEGHA CHHAYE AADHI RAAT MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

मेघा छाए आधी रात, 

बैरन बन गई निंदिया, 

बता दे मैं क्या करूं। 

सबके आंगन दिया जले रे, 

मोरे आंगन जिया।

 हवा लगे शुल जैसी, 

ताना मारे चुनरिया। 

आई है आंसू की बारात.

रूठ  गए रे सपने सारे 

टूट गई रे आशा, 

नैन बहे रे गंगा मोरे, 

फिर भी मन है प्यासा 

किसे कहूं रे मन की बात

MAA KA DIL

गीत - माँ का दिल

गायक – सोनू निगम

एल्बम - माँ का दिल

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

 इससे बढ़ के कोई शय भी, कोमल नहीं,

 मा के दिल जैसा, दुनिया में कोई दिल नहीं,

 मा का दिल, मा का दिल,

 मा का दिल, मा का दिल..

ये मेरे भक्तजनों थाम के दिल सुनों, 

मा के दिल की कहानी सुनाता हूं मैं,

 दर्द दर्द से घिर आसुओं से भारी, 

सच्ची ममता के दर्शन करता हूं मैं, 

सुखदेवी था नाम पर सुख न मिला, 

उसके सिंदूर को बिंदिया के नूर को,

हाय ज़ालिम मुक़द्दर ने छिन था लिया, 

एक नूर-नज़र प्यार लखते जिगर, 

उसकी ममता की छव में पलटा रहा, 

कभी पकड़ा मैं कभी वो संभलता रहा, 

मा को रहता था डर कोई लगे न नज़र,

 काला गाल पे टीका लगाती थी  वो,

 हो के बस प्यार के मिर्चो को वार के, 

जलते चूल्हे निस्दिन गिराते थी  वो, 

आंखों से करती वो ओझल नहीं,

मा के दिल जैसा, दुनिया में कोई दिल नहीं, 

मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

कपडे सी सी  के वो आंसू पी पी  के वो

 अपने बेटे पे खुशियां लूटते रहे, 

अबला की बेबसी कराके फाकाशी, 

भुखी खुद रह के उसे खिलाती  रहे, 

दिन गुजरते रहे रोहे लाचार तुम दुख से दो चार थे, 

साया दुखो का उसपे न पदने दिया, 

मन में था हौसला कल को हो के बड़ा, 

मेरे कदमो में खुशियां बीच दूंगा ये, 

अच्छे दिन आएंगे दूर गम जाएंगे, 

मेरे कांटो को देंगे को मैया के दार उसे करने शुकर, 

साथ बेटे के एक दिन जाउंगी मैं,

 घर में आ बहू परियां देखें हुबाहू, 

मांग मन्नत भावना से आओगी मैं, 

दूर मुझसे मेरे अब तो मंजिल नहीं, 

दूर मुझसे मेरे ना अब तक दुनिया में कोई दिल नहीं, 

मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दी....

दे के ममता दुलार चाव कर बेशुमार, 

रोज़ सपने ही सपने संजोते रहे, 

कभी मुझे चुमती हमें को ले झूमती, 

चाहे परेड में निशदिन ही रोटी रही, 

तारा आंखों का वो मा का प्यार के साथ जो, 

एक दिन का वो मा का प्यार के साथ जो, 

मा के बालदान की कोई कदर ना रही, 

बुरी संगत की दल-2 में वो खो गया, 

ईबो से घिरा गया है कदर गिर गया, 

गलियां तक था मा को सुनाने लगा, 

महनातो का जो धन एक चंदाल से वो बन गया। 

मैया रोटी रही आहे भारी रही, 

हाय सोचा था क्या और क्या हो गया, 

सपना टूटा है क्यों भाग गया नहीं, 

मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

वो दुरचारी बन हो गया बड़चलन, 

फांस गया गलत लड़की के प्रेम जाल में, 

जितना चिल्लाती मा उसे समझती मा, 

उतना ज्यादा वो डूब था जंजाल में, 

रोज लड़की से मिल गया, 

चाहता था बना दो में बिठा, 

घर अपने ले जाने को जी चाहता था,

 तेरे सर की कसम मेरे प्यारे सनम, 

तेरे बिन अब तो मुझसे जिया जाए ना,

 तुम को जो करूं तुझे जा वार दूं, 

पर जुदाई का विश् कह गर मुझसे वफ़ा, 

दिल आपको भी मा के मुझे ला के दे, 

जो इतना इतना करे मेरा वादा है ये, 

तो मैं जाऊंगी शान से घर में तेरे, 

बड़ा आसन है काम मुश्किल नहीं मा के दिल में ऐसा,

 मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

अंधा हो प्यार में झूठे ऐतबार में, 

हाय लेके छूरे अपने घर आ गया, 

मा को कुछ न पता होने वाला है क्या, 

बेटा होने को क्या है कहा आ गया, 

मा ने रोज की तरह खाना लाया मैंने सोचा, 

लाल समोजो मेरे सदके जाऊं तेरे, 

सच्ची ममता बालें तुम लेने लगे, 

बता शैतान था हुआ हैवान था, 

झूठे उल्फत मा की खुशी जल गई, 

जन्म जिसने दिया दूध, 

उसी जिसाका पियो बेटा जग जग जियो, 

तेरी हरकत से माता का मन खिल गया, 

मरते मरते यही मा ने आवाज दी, 

मेरी ममता का मुझे सील मिल गया, 

अपने कातिल को समझे जो कातिल नहीं 

मा के दिल में जैसा, का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

बेहद बेरहम कराके ऐसा करम, 

भाग लड़की के घर था चला जा रहा, 

जो था वादा किया वो निभा है दिया, 

आपने मक्कारी पर था वो इतरा रहा, 

चलते चलते तबे तबे उसे गया, 

और मानता हूं से फिसाल गया मा का वो दिल, 

इतना मा की दुआ का फल गिर गया, 

बोला माता का दिल मेरे लाल संभल, 

कोई तेरी वफा में खोट तो नहीं, 

तेरा हो रे भला मुझे सच बताता है तो कौन है मेरे दिल को उठा दिल को दिल से लगा,

 इस दिल में बड़ा प्यार तेरे झूठ, 

दिल हरदम मेरा देता दिल से दुआ, 

दिल ये कुर्बान सौ बार तेरे झूठ, 

मा रहम दिल है तुझे महसूस करता है। कोई दिल नहीं, 

मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

लेके थोड़ा सा बांध बीकल बेशरम, 

दिल मा का उठा के चला वो गया, 

खून वो पाशु दाल मा का लहू, 

करना रौशन वो चाहे वफा का दिया, 

प्रेमिका के वो घर फकर से पहुंचकर, 

मैंने बोला मैं इस जहान में कहीं कोई मुझे नहीं, 

मैंने कर लिया पास ये इम्तेहान, 

पागलपन देखाकर बोले वो चीखकर, 

हैं वही दरिंदे ये क्या कर दिया, 

धरातल फट जाएंगे प्रलय आ जाएंगे, 

अगर जानेंगे तब जाएंगे को दिल, 

मा बेतो को देगा जनम न कभी, 

रोना आता मुझे लाख लाना तुझे,

 मेरे घर से ओ जालीम निकल जा अभी,

 भी मेरे प्यार के अब तो काबिल नहीं मान के दिल जैसा, 

दुनिया में कोई नहीं का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

उसके फटकार से लानतों की मार से, 

सर पिट के कलंकी वो रोने लगा, 

मैंने क्या कर दिया खून में मा का किया, 

अपने किए पे शर्मसार होने लगा, 

मा का दिल देखकर माथे को टेककर, 

मैंने मुझे जाने दिया कापी बड़ा सर झुके खड़ा, 

हो खातिर तो ये छोला मेरा साफ कर, 

अब मैं कहां कहूं छुपाऊ कहां, 

मैंने खुद को गुनाहों में गर्क कर लिया, 

वो भी निर्दोश मा तुझसा कोइ जीवन, 

मैने मैं सोच कर बालो को नोच कर,

 वो जमी पे था सर को पतकने लगा, 

लोग धिक्कारते पत्थर भी मारते, 

वो पागल हो डर डर भटकने लगा, 

सबी कहते ये माफ़ी के काबिल नहीं 

मा के  दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल..

जंजीरों  में जकड पुलिस ले गई पकड़, 

मौत सामने खड़ी देख वो डर गया, 

इतना इतना बढ़ा जो वो सह न सका, 

पागल खाने में रो रो के वो मर गया, 

मा के भक्तो इससे कुछ कुछ s नहीं, 

ये समझ लो सबी मा ने आह जो भारी, 

लोक परलोक कहीं भी ठिकाना नहीं, 

अम्बे मा के भवन पीछे रखना कदम, 

पहले घर बैठे मा के चरण चुम लो, 

उसके लिए हमारे अच्छे चुने गए हैं। 

घर में भुखी है मा बहार लंगर लगा, 

ऐसा इन्सा कभी बख्शे जाते नहीं,

 मा को पेट  भर जा के दाता के डर,

 शेरोवाले का वो प्यार पाते नहीं, 

मा सा निर्दोष गुरु नहीं कोई, कोई दिल नहीं,

 मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल, मा का दिल


WOH DEKHO JALA GHAR

गाने का नाम: वो देखो जला घर किसी का

 चलचित्र : अनपढ़ 1962

स्टार : माला सिन्हा, बलराज साहनी, धर्मेंद्र

गायक: लता मंगेशकर

संगीत निर्देशक: मदन मोहन कोहली

गीतकार: राजा मेहदी अली खान

 WOH DEKHO JALA GHAR MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

वो देखो जला घर किसी का 

ये टूटे हैं किसके सितारे

वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी

के रोने लगे गम के मारे..

वो देखो जला घर किसी का

ये टूटे हैं किसके सितारे

वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी

के रोने लगे गम के मारे..

वो देखो जला घर किसी का

गया जैसा झोंका हवा का

हमारी खुशी का जमाना..

दिए हमको किस्मत ने आंसु

जब आया हम में मुस्कान

बिना हमसफ़र है जल्द डागरी

किधर जाएं हम बे-सहारे

वो देखो जला घर किसी का

हैं रहीं कथिन दूर मंजिल

ये छाया है कैसा अँधेरा..

के अब चांद सूरज भी दूधाकर

नहीं कर पाएंगे सवेरा

घटा छाएगी बहार आएगी

ना आएंगे वो दिन हमारे

वो देखो जला घर किसी का

इधर रो रही है ये आंखें

उधार आसमान रो रहा है..

मुझे कर के बरबाद ज़ालिम

पशमान अब हो रहा है

ये बरखा कभी तो रुक जाएगी

रुकेंगे न आंसू हमारे

वो देखो जला घर किसी का

ये टूटे हैं किसके सितारे

वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी

के रोने लगे गम के मारे

वो देखो जला घर किसी का

HAI ISI MEIN PYAR KI

गीतकार: राजा मेहदी अली खान, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: मदन मोहन, 

फिल्म: अनपढ़ (1962)

HAI ISI MEIN PYAR KI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

है इसी में प्यार की अबरु

वो जफ़ा करे, मैं वफ़ा करु

जो वफा भी काम न एक खातिर

तो ही कह के मैं क्या करूं?


मुझे गम भी उन का आजिज है

की उन की दी हुई चिज है

यही गम है अब मेरी जिंदगी

इसे कैसे दिल से जुड़ा करु


जो ना बन खातिर मैं वो बात हुआ

जो ना ख़तम हो मैं वो रात हुं

ये लिखा है मेरे नसीब में

यूं ही शम्मा बन के जला करु


न किसी के दिल की हुं अराजु

न किसी नजर की हुं जुस्तजू 

मैं वो फुल हूं जो उडास हो

ना बहार ऐ तो क्या करु

 

BETAB DIL KI TAMANNA YAHI HAI

गीतकार: कैफ़ी आज़मी, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: मदन मोहन, 

फ़िल्म: हंसते ज़ख्म (1973)

 BETAB DIL KI TAMANNA YAHI HAI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

बेताब दिल की तमन्ना यही है

तुम्हें चाहेंगे, तुम्हें पूजेंगे

तुम्हें अपना खुदा बनाएंगे

सुने सुने ख्वाबो में, जब तक तुम ना आए थे

खुशियां थी सब औरों की, गम भी सारे पराए थे

अपने से भी छुपाई थी, धड़कन अपने साइन की

हमको जीना पड़ा था, ख्वाइश कब थी जिन की

अब जो आ के तुमने, हम जीना सिखाया दिया है

चलो दुनिया नी बसायेंगे

भीगी भीगी पालकों पर, सपने कितने सजाये हैं

दिल में जीता अँधेरा था, उतने उजाले ऐ हैं

तुम भी हम को जगना ना, बहन में जो सो जाये

जैसे खुशबु फुलों में, तुम में यूं ही खो जाओ

पलभर किसी जनम में, कभी छुटे न साथ अपान

तुम्हें ऐसे गले लगाएंगे

वादे भी हैं, कसम भी, बिटा वक्त इशारों का

कैसे कैसे आराम है, मेला जैसा बहारों का

सारा गुलाशन दे डाला, कलियां और खिलाड़ी ना

हंसते हंसते रो दे हम, इतना भी तो हंसाओ ना

दिल में तुम ही आधार हो, सारा आंचल वो भर चुका है

कहां इतनी खुशी छुपाएंगे


AAJ SOCHA TO

गीतकार : कैफी आज़मी , 

गायक : लता मंगेशकर, 

संगीतकार : मदन मोहन, 

चित्रपट : हंसते जख्म (1973)

 AAJ SOCHA TO MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

आज सोचा तो आँसू भर आये

मुद्दते हो गयी मुस्कुरा ये

हर कदम पर उधर मुड़ के देखा

उनकी महफ़िल से हम उठ तो आये

रह गयी जिन्दगी दर्द बन के

दर्द दिल में छूपा ये छूपा ये

दिल की नाज़ुक रगें टूटती हैं

याद इतना भी को ई ना आये


RAHTE THE KABHI

गीतकार : मजरूह  सुलतानपुरी , 

गायक : लता  मंगेशकर,  

संगीतकार : रोशन,

 चित्रपट : ममता (1966)

RAHTE THE KABHI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS 

रहते थे कभी जिनके दिल में

हम जान से भी प्यारों की तरह

बैठे हैं उन्हीं के कूचे में

हम आज गुनहगारों की तरह

दावा था जिन्हें हमदर्दी का

खुद आ के ना पूछा हाल कभी

महफ़िल में बुलाया है हम पे

हँसने को सितमगारों की तरह

बरसों के सु लगते तन मन पर

अश्कों के तो छींटे देना सके

तपते हुए दिल के ज़ख्मों पर

बरसे भी तो अंगारों की तरह

सौ रूप भरे जीने के लिए

बैठे हैं हज़ारों ज़हर पिए

ठोकर ना लगा ना हम खुद हैं

गिरती हुई दीवारों की तरह

MERE JEEVAN SATHI


गीतकार: मजरूह सुल्तानपुरी, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: नौशाद, 

फिल्म: साथी (1968)

 MERE JEEVAN SATHI MP3 SONG

PLAY 

DOWNLOAD

LYRICS

मेरे जीवन साथी, कली थी मैं से प्यासी

तू ने देखा हुआ खिल के बहार

मस्ती नजर में कल के खुमार किस

मुखड़े पे लाली है पिया तेरे प्यार की

खुशबु से तेरी तन को बस के

लहरों डाली सी तेरे गुलाज़ार की

कहां का उजाला, अभी वो ही रात है

गोरी गोरी बहन पे, जैसा तेरा हाथ है

बजाती है चुड़ी तेरी धड़कन से

कानूनों में अबतक वही तेरी बात है

तुझ को मैं सजना बिंदियां का प्यार दुनिया

चुनरी के रंग से घर को सोने दुनिया

जुल्फों का गजरा, नैनों का काजल

तेरे नजराने हैं तुझे पे ही वार दुन

MAIN PARDESHI HOON

 MAIN PARDESHI HOON MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

मैं परदेसी हूं

हो मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं

दर्शन करने मैया के दरबार आया हूं ||

हो मैं परदेसी हूं पहली बार आया

हूं दर्शन करने मैया के दरबार आया हूं ||

ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी ये तो बताओ

मान के भवन जाने का रास्ता

से है या उधार से

सुन रे भक्त परदेसी इतनी जल्दी है कैसी

अरे जरा घूम लो फिर लो रौनक देखो कटारा किस

जाओ तुम वाह जाओ पहले परची कटाओ

ध्यान मैया का धरो इक जयकारा लगाओ चले भक्तों की

टोली संग तुम मिल जाओ तम्हे रास्ता दिखा दूं मेरे पिछे चले आओ

ये है दर्शनी दयोधि दर्शन पहला है ये

करो यात्रा शुरू तो जय माता दी कहो

यहाँ तलाक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना

मैंपरदेसी हूं पहली बार आया हूं

दर्शन करने मैया के दरबार आया हूं

इतना शीतल जल ये कौन सा स्थान है बेटी

ये है बाद गंगा पानी अमृत समान होता

तन मन पवन करो यहाँ स्नान

माथा मंदिर में टेको करो आगे प्रस्थान

चरण पादुका वो जाने महिमा जहां

मैया जग कल्याणी माफ करना मेरी भूल

मैंने माथे से लगाये तेरी चरणों की धूल

यहाँ तलाक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना

मैंपरदेसी हूं पहली बार आया हूं

दर्शन करने मैया के दरबार आया हूं

ये हम कहां आ कहां हैं ये कौन सा स्थान है बेटी

ये है आदी कुमारी महिमा है इसकी भारी

गर्भजून बकूपा है कथा है जिसकी न्यारी

भैरो चंडी इक जोगी मास मदीरा हरि

लेने मान की परीक्षा बात उसे विचारी

मास और मधु मांगे मती उसकी थी मारी

हुई अंतरध्यान माता आया पिछे दुराचारी

नौ महिने इसिमे रही मैया अवतारी इसे

गुहा गर्भजून जाने दुनिया ये सारे

और गुफा से निकलाकर माता वैष्णो रानी

ऊपर पवन गुफा में पिंडी रूप में प्रकाश हुई

धन्य धन्य मेरी माता धन्य तेरी शक्ति मिलाती

पापों से मुक्ति कराके तेरी भक्ति

यहाँ तलाक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना

ओह मेरी मैया इतानी कथां चढाई ये कौन सा स्थान है बेटी

देखो उंचा वो पहाड़ और गहरी ये ख

जरा चढाना संभल के हटे मथे की चढाई

तेधे मेधे रास्ते है पर डरना ना भाई

देखो सामने वो देखो संग छत की दिखा

परदेशी यहाँ कुछ खा लो पाई लो

बस थोड़ी यात्रा और बाकी है

ऐसा लगता है मुझे मुश्किल आ गया

माता वैष्णो का निकत ही धाम आ गया

यहाँ तलाक तो लायी बेटी आगे भी ले जाओ ना

वाह क्या सुंदर नज़र आखिर हमी

मान के भवन पांचुं ही गए ना

ये पवन गुफा किधर है बेटी

देखो सामने गुफा है मैया रानी का

दुआरा माता वैष्णो ने यहां रूप पिंडियों का धारा

चलो गंगा में नहीं लो थाली पूजा की सजा लो

लेके लाल लाल चुनरी अपने सर पे बांधवा लो

जाके सिंदूरी गुफ़ा में मान के दर्शन पा लो

बिन मांगे ही यहां से मन इच्छा फल पा लो

गुहा से बहार आकार कंजाके बिठाकर उनाको

हलवा पूरी और दक्षिणा देकर आशीर्वाद पाते हैं

और लौटते समय बाबा भैरो नाथ के दर्शन

करने से यात्रा संपूर्ण मानि जाति है

आज तुमाने सरल पे उपहार कर दिया

दमन खुशी से आनंद से भर दिया

भेजे बुलावा भी अगले बरस भी परदेशी

को बुलाओ मान हर साल आओंगा जैसा इस बार आया हूं

मैंपरदेसी हूं पहली बार आया हूं

NAINO MEIN BADRA CHHAYE

गीतकार : राजा मेहदी अली खान, 

गायक : लता मंगेशकर, 

संगीतकार : मदन मोहन,

चित्रपट : मेरा साया (1966)

 NAINO MEIN BADRA CHHAYE MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाए

ऐसे में बलम मोहे गरवा लगा ले

मदिरा में डूबी अँखियाँ , चंचल हैं दोनों सखियाँ

झलती रहेंगी तो हे, पलकों की प्यारी पखियाँ

शरमा के देंगी तोहे मदिरा के प्याले

प्रेम दीवानी हूँ मैं , सपनों की रानी हूँ मैं

पिछले जनम से तेरी प्रे म कहानी हूँ मैं

आ इस जनम में भी तू अपना बना ले



NA TUM BEWAFA HO

गीतकार: राजेंद्र कृष्णा, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: मदन मोहन, 

फिल्म: एक कली मुस्काई  (1968)

 NA TUM BEWAFA HO MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

न तुम बेवफा हो, न हम बेवफा हैं

मगर क्या करें अपना राहें जुदा  है?


जहान थंदी थंदी हवा चल रही है

किसी की मोहब्बत वहा जल रही है

जमीं आसमान हम से दों खफा हैं


अभी कल तलक से मोहब्बत जवान थी

मिलन ही मिलन था, जुदाई कहां थी

मगर आज दोंनों ही ब्यासरा हैं


जमाना कहां मेरी रहो में आ जा

मोहब्बत कह मेरी बाहों  में आ जा

वो समझे न मजबूरियां अपनी क्या है

EK TUNA MILA

गीतकार: इंदीवर, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: कल्याणजी आनंदजी, 

फिल्म: हिमालय की गोद  में (1965)

 EK TUNA MILA MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

एक तू ना मिला, सारी दुनिया मिले भी तो क्या है

मेरा दिल ना खिला, सारी बगिया खिले भी तो क्या है


धरती हूं मैं और तू है गगन, होगा कहां तेरा मेरा मिलन

लाख पहरे  यहां, प्यार दिल में पले भी तो क्या है


तकदिर की मैं कोई भूल हूं, डाली से बिछड़ा हुआ फुल हूं

साथ तेरा नहीं, संग दुनिया चले भी तो क्या है


तुझ से लिपटकर जो रो लेते  हम, ऑंसू  नहीं थे  ये मोती से कम

तेरा दामन  नहीं, ये ऑंसू ढले भी तो क्या है

AGAR MUJH SE

चलचित्र: आप की परछाइयां

गायक: लता मंगेशकर

गीतकार: राजा मेहदी अली खान

संगीत निर्देशक: मदन मोहन कोहली

कलाकार: धर्मेंद्र, शशिकला, ओम प्रकाश, सुप्रिया चौधरी

रिलीज: 8 अगस्त, 1964

 AGAR MUJH SE MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

अगर मुझसे मोहब्बत है

मुझे सब अपने गम दे दो

आँखों का हर इक अंशु में

मुझे मेरी कसम दे दो

अगर मुझसे मोहब्बत है

तुम्हारे गम को अपना

गम बना लू तो कर आया:

तुम्हारा दर्द साइन में

छिपा लू तो कर आया:

वो हर शे जो तुमेन

दुख दे मुझे मेरे सनम दे दो

अगर मुझसे मोहब्बत है

शारिक ए जिंदगी को क्यों

शारिक ए गम नहीं कराटे

दुखो को बंट कर क्यों में

दुखो को कम नहीं कराटे

तड़प दिल की छोटी सी है

मुझे मेरे सनम दे दो

अगर मुझसे मोहब्बत है

आँखों में अब

खबरी आंसो नजर आई

सदा हस्ती रहे आंखें

सदा ये होथ मुस्क्ये

मुझे अपनी सभी आहें

सभी दर्दो आलम दे दो

अगर मुझसे मोहब्बत है

मुझे सब अपने गम दे दो

आँखों का हर इक अंशु में

मुझे मेरी कसम दे दो

अगर मुझसे मोहब्बत है

CHALO BULAWA AAYA HAI

CHALO BULAVA AAYA HAI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS 

माता जिन्को याद करे वो लोग निराले होते हैं

 माता जिन्का नाम पुकारे किस्मतवाले होते हैं


 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है 

 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी

 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

 हो उन्चे पर्वत पे रानी मा ने दरबार लगा है

 चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय माता दी

 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है


 सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का 

 हो.., रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारो का

 हो.., मस्त हवा का एक झटका ये संदेसा लाया है

 चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

 जय माता दी. कहते जाओ

 जय माता दी  कहते हैं आने जाने वालो को

 चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाओ के चलो को 

 हो..., जिसे जितना दर्द सहा है उतना चेन भी पाया है

 चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी


 वैष्णो देवी के मंदिर में , लोग मुरादें पाटे हैं

 वो रोते आते हैं, हंसते हंसते हैं 

 हो.., मैं भी मांग के देखो, जिसने जो मंगा वो पाया है

 चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय माता दी


 मैं भी तो एक मा हूं माता, मा ही मा को पहचाने 

 बेटे का दुख क्या होता है और कोई ये क्या जाने

 हो, उसका खू मैं देख कैसे जिस्को दूध पिलाया हैं

 हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है 

 चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

 तो प्रेम से बोलो, जय माता दी

 सारे बोलो, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी...

 वैष्णो रानी, ​​जय माता दी

 हम पे कल्याणी, जय माता दी

 माँ भोली भली, जय माता दी

 माँ शेरो वाली, जय माता दी

 झोली भर देती, जय माता दी

 समकट हर लेति, जय माता दी, जय माता दी।

WOH DIL KAHAN SE

गीतकार: राजेंद्र कृष्णा,

 गायक: लता मंगेशकर,

 संगीत निर्देशक: रवि, 

फिल्म: भरोसा (1963)

 WOH DIL KAHAN SE MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

वो दिल कहां से लाऊं, तेरी याद जो भुला दे

मुझे याद आने वाले, कोई रास्ता बता दे


रहणे दे मुझे अपने कदमों की खाक बनकर

जो नहीं तुझे ग्वारा, मुझे खाक में मिला दे


मेरे दिल ने तुझे चाहा, क्या यही मेरी खता है

माना खता है लेकिन ऐसी तो और ना सजा दे

AANKH MAREY


गायक - नेहा कक्कड़, मीका सिंह, कुमार शानू

 एल्बम -  SIMMBA 

गीतकार - शब्बीर अहमद 

संगीत - तनिष्क बागची 

निर्देशक  -  रोहित शेट्टी

AANKH MAREY MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

हो दिल धड़कने और सीटी बजायें

हाय दिल धड़कने, सेती बजाये

बीच सड़क पे नखरे दिखें सारे

हो करके इशरे हो लड़की आन आन

हो लड़की आन आन आन

हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

जहान जहां जॉनी

मेरे पिछे पिछे आए

गली गली के आशिकी

दोनो मेरा होना चाहिए

हाय जहान जहान जाए

तेरे पिछे पिछे आए

हम तो हैं दीवाने तेरे

तेरा होना चाहिए

सीती बजाये, नखरे दिखिए

सेती बजाये नखरे दिखाये

बीच सड़क में हाय नाम मेरा पुकारे

ओह करके इशरे

हो लडका आन आन आन

हो लडका आन आन आन

हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

चो पोन आन आन आन

चो पोन आन आन आन

चो पोन आन आन आन

हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

आंख मारे, हो लड़की आंख मारे

हो लडका आन आन आन

हो लड़की आन आन आन

हो लडका आन आन आन


KAISE KARI HUM VIDAI


 KAISE KARI HUM VIDAI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

हमनि  के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

 हमनि के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई


हमनि  के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

हमनि  के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई


बड़े जतनवा से मुरुति बनानावानी

मुरुति बनायी हम तोहके बुलावानी

मुरुति बनायी हम तोहके बुलावानी

बड़े जतनवा से मुरुति बनानावानी

मुरुति बनायी हम तोहके बुलावानी

मुरुति बनायी हम तोहके बुलावानी


थार थार कनपत त शरिया नूहो कैसे मुरुति उठाई

थार थार कनपत त शरिया नूहो कैसे मुरुति उठाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई


तोहरे चरनिया मैं लावणी अशरवा

छोड के तू जालू कहां बेटा घरवा

छोड के तू जालू कहां बेटा घरवा

बन गईलु आखी के पुत्रिया नुहो

कैसे तोहे बिसरायिन

बन गईलु आखी के पुत्रिया नुहो

कैसे तोहे बिसरायिन

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई


नवदीन निराखे मैं सब सुख पवनी

तोहरे चरनिया मैं नेहियां लगावानी

रौरे चरनिया मैं नेहियां लगावानी

नवदीन निराखे मैं सब सुख पवनी

तोहरे चरनिया मैं नेहियां लगावानी

रौरे चरनिया मैं नेहियां लगावानी


तोहरे पर हुमानी के पगरिया नुहो

हरदाम लज़िया बचाई

तोहरे पर हुमानी के पगरिया नुहो

हरदाम लज़िया बचाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई


हमनि  के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

 हमनि के छोरी के नगरिया नु हो कहवा जाएबू ऐ माई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

तुही ता हा मोहे महतरिया नु हो कैसे करे हम बिदाई

BHEJA HAI BULAVA TUNE SHERA VALIYE

 BHEJA HAI BULAVA TUNE SHERA VALIYA MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

 भेजा है बुलावा, तूने शेरावलि

ओ मैया तेरे दरबार, में हां तेरे दीदार की मैं दूंगा

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वाली

ओ मैया तेरे दरबार, में हां तेरे दीदार की मैं दूंगा

कबी न फिर जाऊंगा...

शेरावलिये नी माता ज्योति वाली

नी सच्चियां ज्योति वाली, लता वाली

तेरे ही डर के हैं हम तो भिखारी,

जाने कहा यह दर छोड के, हां छोड़ के

तेरे ही संग बंधी भक्तो ने डोरी,

सारे जहान से नाता तोड़ के, हां तोड़ के

शेरावलिये नी माता ज्योति वाली

भावना वाली नी माता लता वाली

फूल में तेरी ही खुशबु है मैया,

चंदा में तेरी ही चांदनी, हां चांदनी

तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योति,

सूरज में तेरी ही रौशनी, हां रौशनी

शेरावलिये नी माता ज्योति वाली

भावना वाली नी माता लता वली

GHAR HI MEIN MAI KE BULAIBI MANDIR BANVAIBI HO


 घर ही में माई के बुलाईबी मंदिर बनवाईबी हो

Album - सातो रे बहिनिया

गायक - भरत शर्मा व्यास

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवाईबी हो !

मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी

भजन गवाईबी हो 

घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवा ईबी हो !

मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी

भजन गवाईबी हो 

अंगना में बेदिया बनईबी , यज्ञ करवाईबी हो !

मईया सातो रे बहिनि के बोलाईबी ,

भगतीन हो जाईबी हो ) 

सुती उठी देखी के जुड़ाईबी ,

पुन्य हम पाईबी हो !

मईया दुखवा दलीदर भगाईबी ,

सुख हम पाईबी हो !

चईत में पाठवा कराईबी ,

पंडित बोलवाईबी हो !

मईया बेला फुलवा लाईके चढाईबी ,

हवन कराईबी हो !

गईया के घिउवा ले आईबी ,

दियाना जराईबी हो !

मईया छाका लवंग के चढ़ाईबी ,

माई के मनाईबी हो !

माई के मनाईबी हो !

गीत शिवपुरी से लिखवाईबी ,

भरत से गवाईबी हो !

 मईया चरण में शीश झुकाईबी ,

नित गुण गाईबी हो !

घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवाईबी हो !

मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी

भजन गवाईबी हो 


AAJ DIL PE KOI

गीतकार: आनंद बख्शी, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल,

 फिल्म: मिलन (1967)

 AAJ DIL PE KOI MP3 SONG

PLAY 

DOWNLOAD

LYRICS

आज दिल पे कोई ज़ोर चलता नहीं

मुस्कुराने लगे मगर रो पाडे

रोज ही की तरह आज भी दर्द को

हम छुपाने लगे मगर रो पाए


और अब क्या कहते हैं क्या हुआ है हम

तुम तो हो बेखबर, हम भी अंजान हैं

बस यही जान लो तो बहुत हो गया

हम भी रखते हैं दिल, हम भी इंसान हैं

मुस्कुराते हुए हम बहाना कोई फिर बनाने लगे थे, मगर रो पाए


हैं सितारे कहां इतने आकाश परी

हर किसिको अगर एक सितारा मिले

कश्तियों के लिए ये भंवर भी तो हैं

क्या ज़रुरी है सबको किनारा मिले

बस यही सोच के हम बड़े चेन से

डब जाने लगे द मगर रो पाए


उमरभर काश हम यूं ही रोते रहे

आज क्यों के हम ये हुई है खबरो

मुस्कुराहट की तो कोई किमत नहीं

अनसुओं से हुई है हमारी कदरी

बादलों की तरह हम तो बरसे बिना

लौट जाने लगे मगर रो पाए

DO DIL TOOTE

गीतकार: कैफ़ी आज़मी,

 गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: मदन मोहन,

 फ़िल्म: हीर रांझा (1970)

 DO DIL TOOTE MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

दो दिल टूटे, दो दिल हरे, दुनियावालों सदाके तुम्हारे


देखेंगे मुखड़ा अपना अबसे जवानी दिल के दाग में

बरसेगा कैसे सावन, कैसे मिलेंगे झूले बाग में

बैन करेंगे ख्वाब कुंवारे, दो दिल टूट...


मैं न रहूंगी लेकिन गुंजेंगी आहें मेरी गानव मेन

अब न खिलेगी सरसों, अब न लगेगी मेहंदी पांव मेन

अब न उठेंगे चांद सितारें, दो दिल टूट...


प्यार तुम्हारा देखा, देखा तुम्हारा आंखें मोडना

तोड़ तो डाला दिल को, खेल नहीं है दिल का तोडना

तड़पोंगे तुम भी साथ हमारे, दो दिल टूटेंगे

TUMHI MERE MANDIR


 गीतकार: राजेंद्र कृष्णा, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: रवि, 

फिल्म: खानदान (1965)

TUMHI MERE MANDIR MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

तुम ही मेरे मंदिर, तुम ही मेरी पूजा, तुम ही देवता हो

कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे के तुम मेरे क्या हो


जिधर देखती हूं उधार तुम ही तुम हो

न जाने मगर किन ख्यालों में गम हो

मुझे देखने तुम जरा मुस्कुरा दो

नहीं से मैं समाजुंगी मुझसे खाफा हो


तुम ही मेरे माथे की बिंदियां की झिलमिली

तुम ही मेरे हाथों के गजरों की मन्ज़िलो

मैं हूं एक छोटी सी माटी की गुड़ियां

तुम ही प्राण मेरे, तुम ही आत्मा हो


बहोत रात बिटी, चलो मैं सुला दुनिया

पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दुनी

तुम्हें देखतार ये ख्याल ए रहा है

के जैसे फरिश्ता कोई सो रहा हो


TUM MUJHSE DOOR

गाने का नाम: तुम मुझसे दूर चले जाना ना

 चलचित्र : इश्क़ पर ज़ोर नहीं 1970

स्टार : धर्मेंद्र, साधना, बिस्वजीत

गायक: लता मंगेशकर

संगीत निर्देशक: सचिन देव बर्मन

गीतकार: आनंद बख्शी

 TUM MUJHSE DOOR SONG MP3

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी


मैं थी अंजन जी की बात से

अंजनी प्यार की बारातों से

मैं थी अंजन जी की बात से

अंजनी प्यार की बारातों से

डोली केले चली थी मैं

आरती बनी मेरे हाथो से

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले


सोचा था प्यार कर के चोरी से

मैं तुम को बंद लुंगी डोरी से

सोचा था प्यार कर के चोरी से

मैं तुम को बंद लुंगी डोरी से

क्या था पता चुप जयेगा

चंदा यू रूथ के चकोरी से

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी


क्या मेरी प्रीत बिरहा की मरी

आंसू में डब गई चिंगारी

क्या मेरी प्रीत बिरहा की मरी

आंसू में डब गई चिंगारी

मैं तुम से हर गई तुम जीते

तुम मुझसे जीत गए मैं हरि


तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

मैं तुम से दूर चले जाउंगी

तुम मुझसे दूर चले जाना ना

चले जाना ना मैं

तुम से दूर चले जाऊंगी

चले जाउंगी चले जाउंगी

JAB BHI JI CHAHE NAI

गीतकार: साहिर लुधियानवी,

 गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, 

फिल्म: दाग (1973)

 JAB BHI JI CHAHE NAI MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

जब भी चाहे दुनिया बसा लेते हैं लोग

एक चेहरे पर की चेहरे लगा लेते हैं लोग


याद रहता है के गुजरे जमाने का चलन

सर पद जाति है चाहत, हर जाति है लगान


अब मोहब्बत भी है क्या, एक तिजारत के सिवा

हम ही नादान जो ओड़ा बिटी यादों का कफन

वर्ना जिन के झूठ सब कुछ भुला देते हैं लोग


जाने वो क्या लोग थे जिन को वफ़ा का पास था

दुसरे के दिल पे क्या गुजरी ये अहसास था


अब हैं पत्थर के सनम जिन्को एहसास ना गामो

वाह जमाना अब कहां जो आहेले दिल को रास था

अब तो मातलब के झूठ नाम-ए-वफा लेते हैं लोग

WOH BHOOLI DASTAN

गीतकार: राजेंद्र कृष्णा, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: मदन मोहन, 

फिल्म: संजोग (1961)

 WOH BHOOLI DASTAN MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

वो भूली दास्तान लो फ़िर याद अ गि

नज़र के सामने घाटा सी छछा


कहां से फिर चले ऐ, ये कुछ भाटे हुए साए

ये कुछ भूले हुए नगामे, जो मेरे प्यार ने गाए

ये कुछ बिछड़ी हुई याद, ये कुछ टूटे हुए सपने

पराए हो गे तो क्या, कभी ये भी तो अपने

न जाने इनसे क्यों मिलाकर नज़र शर्मा जी


उम्मीदों के हसीन मेले, तमन्नाओके वो रेले

निगाहों निगाहोंसे अजब कुछ खेल द खेलो

हवा पुरुषों जुल्फ लहराई, नजर पे बेखुदी छै

खुले थे दिल के दरवाजे, मोहब्बत भी चली आई

तमन्नाओकी दुनिया पर जवानी छ गी


बड़े रंगी जमाने थे, तारने ही तराने थे

मगर अब पंचता है दिल, वो दिन थे फिर आने थे

फकत एक याद है बाकी, बस एक फरयाद है बाकी

वो खुशी लुट गी लेकिन, दिल-ए-बाराबाद है बाकी

कहां थी जिंदगी मेरी, कहां पर एक गीत

RULA KE GAYA SAPNA MERA


गीतकार: शैलेंद्र, 

गायक: लता मंगेशकर, 

संगीत निर्देशक: सचिन देव बर्मन, 

फिल्म: ज्वेल थीफ (1967)

RULA KE GAYA SAPNA MERA MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD 

LYRICS

रूला के गया सपना मेरा

बैठी हुं कब हो सवेरा


वही है गम-ए-दिल, वही है चंदा तारे

वही हम बसारे

अधिक रात वही है, और हर बात वही है

फिर भी न आया लुटेरा


कैसी ये जिंदगी के सांसों से हम उबे

के दिल दुबे, हम दुबे

एक दुखिया बेचारी, इस जीवन से हरि

हम पर ये गम का अँधेरा

AJEEB DASTAN HAI YE

गायिका: लता मंगेशकर

फिल्म: दिल अपना और प्रीत पराई

गीतकार: शैलेंद्र

संगीतकार: शंकर जयकिशन

स्टार: मीना कुमारी, राज कुमार, जे. ओम प्रकाश

AJEEB DASTAN HAI YE MP3 SONG

 PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

अजीब दास्तान है ये

कहां शूरु कहां खातम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समाज खातिर न हम

अजीब दास्तान है ये

कहां शूरु कहां खातमो

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समाज खातिर न हम

ये रोशनी के साथ क्यों धुंआ उठा चिराग से

ये रोशनी के साथ क्यों धुंआ उठा चिराग से

ये ख़्वाब देखता हूं मैं के जग पड़ी हूं ख़्वाब से

अजीब दास्तान है ये

कहां शूरु कहां खातम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समाज खातिर न हम

मुबारक तुम्हारे के तुम किसी के नूर हो गए

मुबारक तुम्हारे के तुम किसी के नूर हो गए

किसी के इतने पास हो के सबसे दूर हो गए

अजीब दास्तान है ये

कहां शूरु कहां खातम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समाज खातिर न हम

किसी का प्यार लेके तुम नया जहान बसोगे

किसी का प्यार लेके तुम नया जहान बसोगे

ये शाम जब भी आएगी तुम हमको याद आओगे

अजीब दास्तान है ये

कहां शूरु कहां खातम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समाज खातिर न हम

HUM TERE PYAR ME SARA AALAM

गीतकार: हसरत जयपुरी,

 गायक: लता मंगेशकर,

 संगीत निर्देशक: शंकर जयकिशन,

 फिल्म: दिल एक मंदिर (1963)

 HUM TERE PYAR ME SARA AALAM MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे हैं, खो बैठे हैं

तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ


पांची से छुडाकर उसका घर, तुम अपने घर पर ले आए

ये प्यार का पिंजारा मन भाया, हम जी भर भर कर मुसकाए

जब प्यार हुआ तो पिंजड़े से, तुम कहने लगे आज़ाद रहो

हम कैसे भूले प्यार तेरा, तुम अपने जुबान से ये ना कहो

अब तुमसा जहान में कोई नहीं है, हम तो तुम्हारे हो बैठे हैं

तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ


क्या तेरे चरण की धूल से हमारे अपने जीवन मांग भारी

जब ही तो सुहागन कहलायी, दुनिया की नजर में प्यार बनी

तुम प्यार की सुंदर मूरत हो और प्यार हमारी पूजा है

अब चरण में पुरुषों बांध निकले, बस इतनी और तमन्ना है

हम प्यार के गनजल से बालम जी तनमन अपना धो बैठे

तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ


सपनों का दर्पण देखा था, सपनों का दर्पण तोड़ दिया

ये प्यार का आंचल हमने तो दमन से तुम्हारे बांध लिया

ये ऐसी गांठ है उल्फत की, जिस को ना कोई भी खोल सका

तुम एक आधार जब दिल आदमी है, दिल फिर तो कहीं न डोल शक

ओ प्यार के सागर हम तेरी लहरों में नाव दुबो बैठे

तुम कहते हो के ऐसे प्यार को भूल जाओ भूल जाओ


RUK JA RAAT


गीत- रुक जा रात  थहर जा रे चंदा

 दिल एक मंदिर 1963 

गायक-लता, 

गीत-शैलेंद्र,

 एमडी- शंकर जयकिशन

 RUK JA RAAT MP3 SONG

PLAY 

DOWNLOAD

LYRICS

रुक जा रात  थहर जा रे

चंदा काटे ना मिलन की बेल

आज चांदनी के नागरीक

मैं अरमानो का मेला

रुक जा रात थार जा रे

चंदा काटे ना मिलन की बेल

आज चांदनी के नागरीक

मैं अरमानो का मेला

रुक जा रात थहर जा रे चंदा


पहले मिलन की याद ले करे

आई है ये रात सुहानी

पहले मिलन की याद ले करे

आई है ये रात सुहानी

दोहराते हैं फिर ये सितारे

मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी

मेरी तुम्हारी प्रेम कहानी

रुक जा रात थार जा रे

चंदा काटे ना मिलन की बेल

आज चंदा...



CHHOD DE SAARI DUNIYA

गाने का नाम : छोड दे सारी दुनिया

 चलचित्र : सरस्वतीचंद्र

स्टार : नूतन, मनीष

गायक: लता मंगेशकर

संगीत निर्देशक: आनंदजी विरजी शाह, कल्याणजी विरजी शाह

गीतकार: इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)

CHHOD DE SAARI DUNIYA MP3 SONG

PLAY 

DOWNLOAD 

LYRICS

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

प्यार से भी जरूरी के काम है

प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए


तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या

मन से मन का मिलन कोई काम तो नहीं

मन से मन का मिलन कोई काम तो नहीं

खुशबू आती रही दूर ही से सही

सामने हो चमन कोई काम तो नहीं

सामने हो चमन कोई काम तो नहीं

चांद मिला नहीं सबको संसार में

चांद मिला नहीं सबको संसार में

है दिया ही बहुत रोशनी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए


कितनी हसरत से ताकत है कलियां तुमें

क्यूं बहारों को फिर से बुलाते नहीं

क्यूं बहारों को फिर से बुलाते नहीं

एक दुनिया उजद ही गई है तो क्या

दूसरा तुम जहान क्यों बसते नहीं

दूसरा तुम जहान क्यों बसते नहीं

दिल न चाहे भी तो साथ संसार के

दिल न चाहे भी तो साथ संसार के

चलना पड़ा है सब की खुशी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

प्यार से भी जरूरी के काम है

प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए।




DIL KA KHILONA


दिल का खिलौना हाय टूट गया गीत के बोल भरत व्यास ने 1959 में लिखे थे। 

इसे लता मंगेशकर ने गाया था, 

जिसमें अमीता ने अभिनय किया था। 

मूवी: गूंज उठी शहनाई

 गायक: लता मंगेशकर

गीतकार : भारत व्यास

संगीतकार : वसंत देसाई

 सितारे: अमिता

DIL KA KHILONA SONG MP3

PLAY 

DOWNLOAD

LYRICS

टूट गया, टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

कोई लुटेरा आ के लुट गया

हाय कोई लुटेरा आ के लुट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया


हुआ क्या कुसूर ऐसा सैय्या हमारा

हुआ क्या कुसूर ऐसा सैय्या हमारा

जाते हुए जो तूने हम न पुकार

जाते हुए जो तूने हम न पुकार

उल्फत का तार तोड़ा, हम मजधर छोड अ

हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा

साथी हमारा हम से छुट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

कोई लुटेरा आ के लुट गया

हाय कोई लुटेरा आ के लुट गया

हाय दिल का खिलौना हाय टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया


कैसी परदेसी धुन प्रीत लगायी

कैसी परदेसी धुन प्रीत लगायी

चेन भी खोया हमने निंद गवेई

चेन भी खोया हमने निंद गवेई

तेरा ऐतबार कर के, हाय इंतजार कर के

खुशी के बदले गम की दुनिया बसाई

जालिम जमाना हमसे रूथ गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

कोई लुटेरा आ के लुट गया

हाय कोई लुटेरा आ के लुट गया

हाय दिल का खिलौना हाय टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया

RUKE RUKE SE KADAM

                                               स्टार: संजीव कुमार,  शर्मिला टैगोर,  ओम शिवपुरी,  आगा,  सत्येंद्र कपूर,  दीना पाठक,  लिली चक्...