गाने का नाम: वो देखो जला घर किसी का
चलचित्र : अनपढ़ 1962
स्टार : माला सिन्हा, बलराज साहनी, धर्मेंद्र
गायक: लता मंगेशकर
संगीत निर्देशक: मदन मोहन कोहली
गीतकार: राजा मेहदी अली खान
WOH DEKHO JALA GHAR MP3 SONG
LYRICS
वो देखो जला घर किसी का
ये टूटे हैं किसके सितारे
वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी
के रोने लगे गम के मारे..
वो देखो जला घर किसी का
ये टूटे हैं किसके सितारे
वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी
के रोने लगे गम के मारे..
वो देखो जला घर किसी का
गया जैसा झोंका हवा का
हमारी खुशी का जमाना..
दिए हमको किस्मत ने आंसु
जब आया हम में मुस्कान
बिना हमसफ़र है जल्द डागरी
किधर जाएं हम बे-सहारे
वो देखो जला घर किसी का
हैं रहीं कथिन दूर मंजिल
ये छाया है कैसा अँधेरा..
के अब चांद सूरज भी दूधाकर
नहीं कर पाएंगे सवेरा
घटा छाएगी बहार आएगी
ना आएंगे वो दिन हमारे
वो देखो जला घर किसी का
इधर रो रही है ये आंखें
उधार आसमान रो रहा है..
मुझे कर के बरबाद ज़ालिम
पशमान अब हो रहा है
ये बरखा कभी तो रुक जाएगी
रुकेंगे न आंसू हमारे
वो देखो जला घर किसी का
ये टूटे हैं किसके सितारे
वो किस्मत हांसी और ऐसी हांसी
के रोने लगे गम के मारे
वो देखो जला घर किसी का
No comments:
Post a Comment