गाने का शीर्षक: चाव लागा
मूवी: सुई धागा – मेड इन इंडिया
सिंगर्स: पापोन, रोंकिनी गुप्ता
लिरिक्स: वरुण ग्रोवर
म्यूजिक: अनु मलिक
CHAAV LAGA MP3 SONG
LYRICS
आया आ ..
कभी शीट लगा कभी ताप लागा
तेरे साथ का है जो शाप लागा
मनवा बौराया .. तेरा चाव लागा
जैसा कोई घाव लागा
रह जाये चले यहीं घर हम तुम न लौटे
ढूंढे कोई ना आज रे
फिर लाया हूं में ही लगा
जैसा कोई घाव लागा
रास्ता,आस्ते चले जरा
रास्ता, आस्ते चले जरा
तेरा चाह लागा जैसा कोई घाव लागा
संग में तेरे लागे नया सा
काम पुराना लोग पुराना
संग में तेरे लागे नया सा
हाय सोच लोग पुराने
ईशारे प्रीत की चादर,
छोटी मैली हमें उस में जोड़ी पासे
काफी है तेरा साथ रे साथ रे..
तेरा चाव लागा जैसा कोई घाव लागा
तेरा छाव लागा जैसा कोई घाव लागा
रास्ता, आस्ते चलता जरा चला,
ज़रा तेरा चाव लागा जैसा कोई घाव लागा
तेरा छाव लागा जैसा कोई घाव लागा ।
No comments:
Post a Comment