गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: सचिन देव बर्मन,
फिल्म: प्रेम पुजारी (1970)
RANGEELA RE MP3 SONG
LYRICS
रंगिला रे, तेरे रंग में, यूं रंगा है मेरा मन
छलिया रे, ना बुझे है किसी जल से ये जला
पालकों के झूले से सपनों की डोरी
प्यार ने बंधी जो, तूने वो तोड़ी
खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दिया तो झुमेन है, रोये है बात
कहीं भी जाए रे, रोये या गए रे
चैन न पाए रे हिया, वाह रे प्यार वही रे वही
दुख मेरा दूल्हा है, बिरहा है दोली
अनु की सादी है, आहों की चोली
आग मैं पिउन रे जैसे हो पानी
नारी दीवानी हूं पिदा की रानी
मनावा ये जले है, जग सारा चले हैं
सांस क्यों चले हैं पिया, वही रे प्यार वही रे वही
रंगिला रे रंगिला
मैंने तो सिंची रे तेरी ये रही
बनने में तेरी क्यों औरों की बनने
कैसे तू भुला वाह फुलों सी रातें
समाजी जब आंखें ने आंखों की बातें
गांव भर छूटा रे, सपना हर टूटा रे
फिर भी तू रूठा रे पिया, वाह रे प्यार वाह रे वाह
No comments:
Post a Comment