गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: नौशाद,
फिल्म: साथी (1968)
MERE JEEVAN SATHI MP3 SONG
LYRICS
मेरे जीवन साथी, कली थी मैं से प्यासी
तू ने देखा हुआ खिल के बहार
मस्ती नजर में कल के खुमार किस
मुखड़े पे लाली है पिया तेरे प्यार की
खुशबु से तेरी तन को बस के
लहरों डाली सी तेरे गुलाज़ार की
कहां का उजाला, अभी वो ही रात है
गोरी गोरी बहन पे, जैसा तेरा हाथ है
बजाती है चुड़ी तेरी धड़कन से
कानूनों में अबतक वही तेरी बात है
तुझ को मैं सजना बिंदियां का प्यार दुनिया
चुनरी के रंग से घर को सोने दुनिया
जुल्फों का गजरा, नैनों का काजल
तेरे नजराने हैं तुझे पे ही वार दुन
No comments:
Post a Comment