BEDARDI BALMA


बेदर्दी बलमा तुझको गीत हिंदी में। आरज़ू 1965 का बेदर्दी बालमा गीत। इसमें साधना, राजेंद्र कुमार, फ़िरोज़ खान ने अभिनय किया है। बेदर्दी बलमा तुझको की गायिका लता मंगेशकर हैं। गीत हसरत जयपुरी द्वारा लिखे गए हैं संगीत जयकिशन दयाभाई पांचाल, शंकर सिंह रघुवंशी द्वारा दिया गया है

गाने का नाम: बेदर्दी बलमा तुझको

 चलचित्र : आरज़ू 1965

स्टार : साधना, राजेंद्र कुमार, फिरोज खान

गायक: लता मंगेशकर

संगीत निर्देशक: जयकिशन दयाभाई पांचाल, शंकर सिंह रघुवंशी

गीतकार: हसरत जयपुरी

 BEDARDI BALMA MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

बरस्ता है जो आंखों से

वो सावन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है


कभी हम साथ गुजरे

जिन सजिली रहगुजारो से

फ़िज़ा के भेस में गिरते

हैं अब पेट चनारो से

ये रहे याद कर्ता है

ये गुलशन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

बरस्ता है जो आंखों से

वो सावन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है


कोई झोंका हवा का जबो

मेरा आंचल उड़ता है

गुमान होता है जैसे तू

मेरा दमन हिलाता है

कभी चुमा था जो ट्यून

वो दमन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

बरस्ता है जो आंखों से

वो सावन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है


वो ही हैं झिल के मंदारि

वो ही किरनो की बरसात

जहां हम तुम किया करते हैं

पहाड़ो प्यार की बाते

तुझे इस्स झेल का कमोशो

दर्पण याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

बरस्ता है जो आंखों से

वो सावन याद करता है

बेदर्दी बाल्मा तुझको

मेरा मन याद करता है

No comments:

Post a Comment

RUKE RUKE SE KADAM

                                               स्टार: संजीव कुमार,  शर्मिला टैगोर,  ओम शिवपुरी,  आगा,  सत्येंद्र कपूर,  दीना पाठक,  लिली चक्...