BAARISH BAN JAANA


बारिश बन जाना गीत हिंदी में पायल देव और स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया। गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है और संगीत पायल देव ने दिया है। बारिश बन जाना गीत का संगीत वीडियो आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित है और इसमें हिना खान और शहीर शेख हैं। 

 गीत शीर्षक: बारिश बन जाना 

गायक: पायल देव और स्टेबिन बेन 

गीत: कुणाल वर्मा 

संगीत: पायल देव 

 BAARISH BAN JANA MP3 SONG 

PLAY

DOWNOAD

LYRICS

मेरी किस्मतों को मिले हाथ तेरे 
फ़िर से लकीरें दिखने लगी है
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कनें लगी
रहो उम्र भर मैं तेरी तू मेरा

जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जायें साँसें
तू मेरा दिल बन जाना

रिमझिम सावन की बूंदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जायें साँसें
तू मेरा दिल बन जाना

मेरे लबों से आये कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
चाहे ज़माना मुँह मोड़ ले पर
हरपल तू रहना मेरा
बस ये दुआ है
बना लूंगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा

जब मैं बादल बन जाऊं
तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जायें साँसें
तू मेरा दिल बन जाना

रिमझिम सावन की बूंदें
तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जायें साँसें
तू मेरा दिल बन जाना

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती हैं
आज भी मुझसे तेरी बात करती हैं
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती हैं
आज भी मुझसे तेरी बात करती हैं
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती हैं

No comments:

Post a Comment

RUKE RUKE SE KADAM

                                               स्टार: संजीव कुमार,  शर्मिला टैगोर,  ओम शिवपुरी,  आगा,  सत्येंद्र कपूर,  दीना पाठक,  लिली चक्...