JANE KYON LOG MOHABBAT KARTE HAI MP3 SONG
गीतकार: आनंद बख्शी,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल,
फ़िल्म: महबूद की मेहंदी (1971)
LYRICS
इस ज़माने में इस मोहब्बत ने
कितने दिल तोड़े, कितने घर फंके
जाने क्यों लोग मोहब्बत किया कराटे हैं
दिल के बदले दर्द-ए-दिल लिया कराटे हैं
तनहाई मिलाती है, महफ़िल नहीं मिलाती
राह-ए-मोहब्बत में कभी मंजिल नहीं मिलाती
दिल टूट जाता है, नाकाम होता है
उल्फत पुरुषों लोगों का यही अंजाम होता है
कोई क्या जाने, क्यों ये परवाने
यूं मचाते हैं, गम में जलते हैं
आहें भर भर के दीवाने जिया कराटे हैं
सावन में आंखों को कितना रुलाती है
फुरकत में जब दिल को किसी की याद बहुत है
ये जिंदगी यूं ही बरबाद होती है
हर वक्त होठों पे कोई फरियाद होती है
न दावाओं का नाम चलता है
न दुआओं से काम चलता है
झर ये फिर भी सबी क्यों पिया कराटे हैं
महबूब से हर गम मनसुब होता है
दिन रात उल्फत में तमाशा बहुत होता है
रातों से भी प्यार के किस
आशिक सुनाते हैं जफा-ए-यार के किस
बेमुरवत है, बेवफा है वो
हमें सीतामगर का अपने दिलबर का
नाम ले लेके दुहाई दिया कराटे हैं
No comments:
Post a Comment