Album - सातो रे बहिनिया
गायक - भरत शर्मा व्यास
LYRICS
घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवाईबी हो !
मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी
भजन गवाईबी हो
घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवा ईबी हो !
मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी
भजन गवाईबी हो
अंगना में बेदिया बनईबी , यज्ञ करवाईबी हो !
मईया सातो रे बहिनि के बोलाईबी ,
भगतीन हो जाईबी हो )
सुती उठी देखी के जुड़ाईबी ,
पुन्य हम पाईबी हो !
मईया दुखवा दलीदर भगाईबी ,
सुख हम पाईबी हो !
चईत में पाठवा कराईबी ,
पंडित बोलवाईबी हो !
मईया बेला फुलवा लाईके चढाईबी ,
हवन कराईबी हो !
गईया के घिउवा ले आईबी ,
दियाना जराईबी हो !
मईया छाका लवंग के चढ़ाईबी ,
माई के मनाईबी हो !
माई के मनाईबी हो !
गीत शिवपुरी से लिखवाईबी ,
भरत से गवाईबी हो !
मईया चरण में शीश झुकाईबी ,
नित गुण गाईबी हो !
घर ही में माई के बुलाईबी , मंदिर बनवाईबी हो !
मईया लाली रे चंदनी तनवाईबी
भजन गवाईबी हो
No comments:
Post a Comment