गीतकार: आनंद बख्शी,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल,
फिल्म: मिलन (1967)
AAJ DIL PE KOI MP3 SONG
LYRICS
आज दिल पे कोई ज़ोर चलता नहीं
मुस्कुराने लगे मगर रो पाडे
रोज ही की तरह आज भी दर्द को
हम छुपाने लगे मगर रो पाए
और अब क्या कहते हैं क्या हुआ है हम
तुम तो हो बेखबर, हम भी अंजान हैं
बस यही जान लो तो बहुत हो गया
हम भी रखते हैं दिल, हम भी इंसान हैं
मुस्कुराते हुए हम बहाना कोई फिर बनाने लगे थे, मगर रो पाए
हैं सितारे कहां इतने आकाश परी
हर किसिको अगर एक सितारा मिले
कश्तियों के लिए ये भंवर भी तो हैं
क्या ज़रुरी है सबको किनारा मिले
बस यही सोच के हम बड़े चेन से
डब जाने लगे द मगर रो पाए
उमरभर काश हम यूं ही रोते रहे
आज क्यों के हम ये हुई है खबरो
मुस्कुराहट की तो कोई किमत नहीं
अनसुओं से हुई है हमारी कदरी
बादलों की तरह हम तो बरसे बिना
लौट जाने लगे मगर रो पाए
No comments:
Post a Comment