CHHOD DE SAARI DUNIYA

गाने का नाम : छोड दे सारी दुनिया

 चलचित्र : सरस्वतीचंद्र

स्टार : नूतन, मनीष

गायक: लता मंगेशकर

संगीत निर्देशक: आनंदजी विरजी शाह, कल्याणजी विरजी शाह

गीतकार: इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)

CHHOD DE SAARI DUNIYA MP3 SONG

PLAY 

DOWNLOAD 

LYRICS

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

प्यार से भी जरूरी के काम है

प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए


तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या

मन से मन का मिलन कोई काम तो नहीं

मन से मन का मिलन कोई काम तो नहीं

खुशबू आती रही दूर ही से सही

सामने हो चमन कोई काम तो नहीं

सामने हो चमन कोई काम तो नहीं

चांद मिला नहीं सबको संसार में

चांद मिला नहीं सबको संसार में

है दिया ही बहुत रोशनी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए


कितनी हसरत से ताकत है कलियां तुमें

क्यूं बहारों को फिर से बुलाते नहीं

क्यूं बहारों को फिर से बुलाते नहीं

एक दुनिया उजद ही गई है तो क्या

दूसरा तुम जहान क्यों बसते नहीं

दूसरा तुम जहान क्यों बसते नहीं

दिल न चाहे भी तो साथ संसार के

दिल न चाहे भी तो साथ संसार के

चलना पड़ा है सब की खुशी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए

ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए

प्यार से भी जरूरी के काम है

प्यार सब कुछ नहीं जिंदगी के लिए

छोड दे सारी दुनिया किसी के लिए।




No comments:

Post a Comment

RUKE RUKE SE KADAM

                                               स्टार: संजीव कुमार,  शर्मिला टैगोर,  ओम शिवपुरी,  आगा,  सत्येंद्र कपूर,  दीना पाठक,  लिली चक्...