CHALO BULAVA AAYA HAI MP3 SONG
LYRICS
माता जिन्को याद करे वो लोग निराले होते हैं
माता जिन्का नाम पुकारे किस्मतवाले होते हैं
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो उन्चे पर्वत पे रानी मा ने दरबार लगा है
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय माता दी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो.., रास्ता देख रही है माता अपनी आंख के तारो का
हो.., मस्त हवा का एक झटका ये संदेसा लाया है
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
जय माता दी. कहते जाओ
जय माता दी कहते हैं आने जाने वालो को
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाओ के चलो को
हो..., जिसे जितना दर्द सहा है उतना चेन भी पाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जय माता दी
वैष्णो देवी के मंदिर में , लोग मुरादें पाटे हैं
वो रोते आते हैं, हंसते हंसते हैं
हो.., मैं भी मांग के देखो, जिसने जो मंगा वो पाया है
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, जय माता दी
मैं भी तो एक मा हूं माता, मा ही मा को पहचाने
बेटे का दुख क्या होता है और कोई ये क्या जाने
हो, उसका खू मैं देख कैसे जिस्को दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
तो प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी...
वैष्णो रानी, जय माता दी
हम पे कल्याणी, जय माता दी
माँ भोली भली, जय माता दी
माँ शेरो वाली, जय माता दी
झोली भर देती, जय माता दी
समकट हर लेति, जय माता दी, जय माता दी।
No comments:
Post a Comment