गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: रवि,
फिल्म: खानदान (1965)
TUMHI MERE MANDIR MP3 SONG
LYRICS
तुम ही मेरे मंदिर, तुम ही मेरी पूजा, तुम ही देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे के तुम मेरे क्या हो
जिधर देखती हूं उधार तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन ख्यालों में गम हो
मुझे देखने तुम जरा मुस्कुरा दो
नहीं से मैं समाजुंगी मुझसे खाफा हो
तुम ही मेरे माथे की बिंदियां की झिलमिली
तुम ही मेरे हाथों के गजरों की मन्ज़िलो
मैं हूं एक छोटी सी माटी की गुड़ियां
तुम ही प्राण मेरे, तुम ही आत्मा हो
बहोत रात बिटी, चलो मैं सुला दुनिया
पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दुनी
तुम्हें देखतार ये ख्याल ए रहा है
के जैसे फरिश्ता कोई सो रहा हो
No comments:
Post a Comment