TUNE MUJHE BULAYA SHERAVALIYE


TUNE MUJHE BULAYA SHERAVALIYE MP3 SONG

PLAY

DOWNLOAD

LYRICS

 साँची ज्योतिवाली माता, तेरी जय जय कार

तूने मुझे बुलाया  शेरावालीये, मैं  आया में आया शेरावालीये

ओह ज्योतिवाले, पहाड़वाले, ओह महेरावालीये

तूने मुझे बुलाये शेरावालीये, मैं आया मैं  आया शेरावालीये

सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरे द्वारा 

उचे  परबत लंबा रास्ता, पर मैं   रह ना पाया शेरावालीये 

तूने मुझे बुलाये शेरावालीये, मैं  आया मैं  आया शेरावालीये

सुने मन में जल  गई बाती , तेरे रास्ते में मिल गई साथी

मुह खोलू  क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया शेरावालीये

तूने मुझे बुलाये शेरावालीये,  मैं  आया मैं  आया शेरावालीये

कौन है राजा कौन भिखारी  एक बराबर तेरे सारे पुजारी

तूने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया  शेरावालीये

तूने मुझे बुलाये शेरावालीये, में आया में आया शेरावालीये

ओह प्रेम से बोलो जय माता दी,

ओ सारे बोलो, ओ आते बोलो, हे जाते बोलो,

ओ कष्ट  निवारे, ओ पार उतारे,

मेरे माँ भोली, भर दे झोली,

ओ जोड़े दर्पण, माँ दे दे दर्शन

जय माता दी

ओ महारवाली की जय

ओ शेरावालीये की जय जय अम्बे रानी की जय

जय शेरावाली, जय अम्बे रानी

ओ पहाड़वाले की जय

No comments:

Post a Comment

RUKE RUKE SE KADAM

                                               स्टार: संजीव कुमार,  शर्मिला टैगोर,  ओम शिवपुरी,  आगा,  सत्येंद्र कपूर,  दीना पाठक,  लिली चक्...