LO AAGAYI UNKI YAAD MP3 SONG
LYRICS
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया
दिल उन को ढूंढता है
गम का सिंगार कर के
आंखें भी ठक गई
हैं अब इंतजार कर के
आंखें भी ठक गई
हैं अब इंतजार कर के
इक सांस रह गई है
वो भी ना टूट जाए
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया
रोटी है आज हम परी
तनाहियां हमारी
रोटी है आज हम परी
तनाहियां हमारी
वो भी ना पाए शायद
परछैयां हमारी
बढ़ते ही जा रहे हैं
मयूसियों के साये
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया
लौ थरथरा रही है
अब शम-ए-जिंदगी की
उजादि हुई मुहब्बत
महमान है दो घड़ी की
उजादि हुई मुहब्बत
महमान है दो घड़ी की
मार कर ही अब मिलेंगे
जी कर तो मिल न पाए
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया
लो आ गई उनकी याद
वो नहीं आया।
No comments:
Post a Comment