DIL ME KISI KE PYAY KA MP3 SONG
स्टार : धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, लीना चंदावरकर, अशोक कुमार
गीतकार: साहिर लुधियानवी,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: रवि,
फिल्म: एक महल हो सपनों का (1975)
LYRICS
दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया
दुनिया की अंधियों से भला ये बुझेगा क्या?
सांसों की आंच पा के भड़कता रहेगा ये
सिने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये
वो नक्श क्या हुआ जो मिटाए से मिट गया
वो दर्द क्या हुआ जो दबाए से दब गया
ये जिंदगी भी क्या है अमानत उन्हीं की है
ये शायरी भी क्या है इनायत उन्हीं की है
अब वो करम करें के सितम उनका फैसला
हमने तो दिल में प्यार का शोला जगा लिया
No comments:
Post a Comment