स्टार: आशा पारेख, राजेश खन्ना, प्रेमनाथ
निर्देशक: नासिर हुसैन
गीतकार: मजरूह सुल्तानपुरी,
गायक: लता मंगेशकर,
संगीत निर्देशक: राहुल देव बर्मन,
फिल्म: बहारों के सपने (1967)
AAJA PIYA TUMHE PYAR DOON MP3 SONG
LYRICS
आजा पिया तोहे प्यार दूं, गोरी बैयां तोपे वार दूं
किसलीए तू इतना उदास, सुखें सुखें होंठ, अंखियों में प्यास
किसलीए , किसलीए ?
जल चुके हैं बदन कई , पिया इसी रात में
थके हुए इन हाथों को दे दे मेरे हाथ में
सुख मेरा ले ले, मैं दुख तेरे ले लूं
मैं भी जिऊँ , तू भी जीए
होने दे रे जो ये जुल्मी हैं पथ तेरे गांव के
पलकों से चुन डालूंगी मैं, कांटे तेरे पांव के
लट बिखराए, चुनरिया बिछाए
बैठी हूं मैं तेरे लिए
अपनी तो जब अंखियों से बह चली धार सी
खिल पड़ी वही एक हंसी, पिया तेरे प्यार की
मैं जो नहीं हारी, सजन जरा सोचो
किसलीए , किसलीए ?
No comments:
Post a Comment