स्टार : विक्रम, जाहिरा, इफ्तेखार, हेलेन, उर्मिला भट्ट, पेंटल, जानकीदास, शेफाली, जलाल आगा, केश्तो मुखर्जीगायक: आशा भोंसले, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, रानू मुखर्जी
गीतकार: नक्श लायलपुरी
संगीत निर्देशक: सपन जगमोहन
फिल्म निर्देशक: विजय कपूर
फिल्म निर्माता: मुकेश शर्मा
फिल्म: कॉल गर्ल (1974)
ULFAT ME JAMANE KI MP3 SONG
PLAY
DOWNLOAD
LYRICS
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
दुनिया से बहुत आगे जिस राह पे हम होंगे
ये सोच लो पहले से हर मोड पे गम होंगे
है खौफ गमो से तो रुक जाओ ठहर जाओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
मैं टूटी हुई कश्ती खुद पार लगा लुंगी
तुफां की मौजो को पटवार बना लुंगी
मझधार का डर हो तो साहिल पे ठहर जाओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
दिल और कही देकर तुम चाहत बदल डालो
बेहतर तो यही होगा ये राह बदल डालो
दो चार कदम चल कर, मुमकिन है बहक जाओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फत में जमाने की हर रस्म को ठुकराओ